रानीगंज(संवाददाता): मेजिया थर्मल पावर की ओर से मेजिया ऑडिटोरियम में राख अंत नहीं शुरुआत है अर्थात राख के प्रति जागरूकता एवं उपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन
सुधीर कुमार झा,मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान
आर.आर.पांडेय,मुख्य अभियंता,ई एम &पी सी,ने किए।
सुधीर कुमार झा,परियोजना प्रधान ने फ्लाई ऐश अधिकतम उपयोग की जागरुकता पर जोर देते हुए सभी को वर्ल्ड अर्थ डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ चलने की जरूरत है। पर्यावरण की रक्षा करने का दायित्व हम सबका है आज फ्लाई ऐश से बहुत ऐसे सामग्री हम बना सकते हैं जो दैनिक जीवन से लेकर उद्योग धंधा तक में उपयोग होती है और इसका सुविधा मेजिया थर्मल पावर की ओर से दी जा रही है।
आर.आर.पांडेय,मुख्य अभियंता, ई एम&पी सी,मुख्यालय ने कहा कि पर्यावरण व वन मंत्रालय,भारत सरकार आश्वासन दिया है कि विद्युत परियोजना के 300 कि मी क्षेत्र के भीतर फ्लाई ऐश का उपयोग होगा ।ऐसा नहीं करने वाले को 75 फीसदी-प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से क्षतिपूर्ति दंड देना पड़ेगा। अधिक से अधिक फ्लाई ऐश से बनी सामग्री का इस्तेमाल करने का आदेश पारित की गई है।
थर्मल पावर के अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे सेमिनार के माध्यम से हम जागरूकता के साथ-साथ क्रियान्वित करने का प्रयास करते हैं। इस क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना का लाभ मिले इसी उद्देश्य से ऐसे सेमिनार की जाती है पिछले कई वर्षों में कई उद्योग फ्लाई अश के बने और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं।