आसनसोल के पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे आरजीकर कांड के खिलाफ बंगाल सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की ओर से निकाली गई रैली

आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या के प्रतिवाद में सोमवार को आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडवेश्वर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे बंगाल सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की ओर आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा से लेकर बीएनआर रविन्द्र नाथ टैगोर जी की प्रतिमा तक एक रैली निकाली गई। रैली मे उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे। उन्होंने आरजीकर कांड के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए यह रैली निकाली। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिस तरह से एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी, उसकी निंदा के लिए शब्द नहीं हैं. आज अगर सभी लोग एकजुट होकर इस घटना का विरोध नहीं करेंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी के भी साथ घट सकती है। इसीलिए आज पूरा बंगाल ही नहीं पूरा देश सड़कों पर उतर आया है और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर उतरने वाले कोई राजनीतिक दल के लोग नहीं है। माता-पिता है, अभिभावक है जो अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से इससे पहले कोलकाता के रानू छाया मंच पर इसी घटना को लेकर एक प्रदर्शन किया जा चुका है और आज आसनसोल में किया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?