
रानीगंज। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखंड की ओर से श्री सराफ भवन के सभागार में जन्माष्टमी और संगठन के 60वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में भाग लिया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद मध्य बंग सह-सभापति मनोज कुमार सराफ, जिला सह सयोजक लालू शर्मा रानीगंज प्रखंड के सचिव शुभम रावत, बजरंगदल सयोजक संजय नाथ, सह सभापति मनोज राउत, और अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान क्षेत्रीय संपादक ओमिओ सरकार ने कृष्ण की वाणी सुनाई और सभी उपस्थित लोगों को श्री कृष्ण के उपदेशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना है, और इस आयोजन के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रही है।मध्य बंग सह-सभापति मनोज सराफ ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का यह आयोजन सिर्फ धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं था, बल्कि बच्चों के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा सके। इस प्रकार, रानीगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

