
आसनसोल। कोल इंडिया तकनीकी निदेशक डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने एक दिवसीय अपने ईसीएल का दौरा के क्रम में ईसीएल मुख्यालय में ईसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकों और विभागा अध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक में ईसीएल के वित निदेशक मोहम्मद अंजार आलम, तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय भी उपस्थित थे. समीक्षात्मक बैठक में ईसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकों ने संबंधित क्षेत्रों के प्रदर्शन प्रस्तुत किया और लक्षित मात्रा की प्राप्ति में उनके सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया. कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने हाईवॉल माइनिंग ऑपरेशन परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए ईसीएल की टीम का मार्गदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा कि उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है. कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक ने सभी क्षेत्रों द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और बेहतरी के उपाय बताते हुए कहा कि हमलोगों को कोयला उत्पादन बढ़ाने के साथ शून्य दुर्घटना पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
