
आसनसोल। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम मे उत्तर विधानसभा भाजपा द्वारा शुक्रवार को आरजीकर कांड के प्रतिवाद में आसनसोल साउथ पुलिस थाना के सामने विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आसनसोल साउथ थाने का घेराव किया और थाने के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने फांसी का फंदा लेकर दोषियों को चिन्हित करके फांसी पर लटकाने की मांग करते हुए नारे लगाये और इसके साथ महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के लिए कोलकाता पुलिस और राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व भाजपा के आसनसोल संगठनात्मक जिला सचिव अभिजीत रॉय ने किया.इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने थाने के सामने टायर जला कर जीटी रोड जाम कर दिया. इससे जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी जीटी रोड पर लगे जाम को हटाने के लिए आगे आए। जब भाजपा नेता और कार्यकर्ता वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की.इसके बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओं का पुलिस के साथ धक्का मुक्की की नौबत आ गई। जिसको लेकर थाने के सामने तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाया और जीटी रोड से जाम हटाया। इस संदर्भ में भाजपा नेता अभिजीत रॉय ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने सीधे तौर पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पिछले 14 अगस्त की रात जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, तो वे इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. ताकि हत्या का सबूत न मिले. पुलिस ने उस दिन हमलावरों को नहीं रोका. और अब जो लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस उन्हें रोक रही है.इस दिन विरोध प्रदर्शन को देकते हुए आसपास कोई बड़ी घटना न घटे, इसके लिए आसनसोल साउथ पुलिस थाना के सामने बड़ी संख्या मे पुलिस बल के साथ कॉम्बैट फोर्स भी मौजूद थी।
