मैथन। मैथन संजय चौक के समीप दो तल्ला मंदिर निर्माण के दौरान 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई । मजदूर का नाम 35 वर्षीय ज्ञानेश्वर, जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
मंदिर के उपरी भाग मे गुम्बज का कार्य चल रहा था इस दौरान ऊपर पानी का छिड़काव किया गया और फिर मजदूर ने काम शुरू किया। जैसे ही मजदूर छत पर रखे बांस को उठाकर कार्य प्रारम्भ करने लगा उसी दौरान उस मंदिर के पास से जा रही बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया और धटना स्थल पर ही उसकी करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि उस बीजली के तार में 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था। सूचना पर मैथन पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर आगे के कार्रवाई में जुट गई । मजदूर की मौत की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों ने मंदिर कमेटी को ठहराया है। लोगों का कहना है कि मंदिर के बगल से जब 11 हजार वोल्ट के करंट का तार जा रहा था तो मजदूरों को सेफ्टी क्यो नही दिया गया।
इधर मंदिर कमेटी के सदस्य अखिलेश तिवारी ने कहा कि करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई । उसे अस्पताल ले गया ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
इधर स्थानीय लोगों द्वारा मजदूर के परिवार को मुआवजा देने को लेकर मंदिर कमिटी से दस लाख की मांग की गई है, परन्तु कमिटी द्वारा इन्कार कर दिया दया । फिलहाल लोगों में आक्रोश का माहौल है ।