श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का श्रावणी मेला संपन्न

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सभापति विवेक गुप्ता के दिशानुसार अंतिम19/08/24 सोमवार श्रावण मेला सेवा कार्य आज संपूर्ण हुआ। इस वर्ष कांवड़ियों की भारी पिछले वर्ष से लगभग दुगनी थी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओ बड़ी लगन एवं परिश्रम से रात-दिन अति सुंदर कार्य कर श्रावण मेला को सफल बनाया । सहयोगी संस्थाओ का भी सेवा में योगदान रहा जिनमे सोसाईटी बेनिफिट सर्कल, श्री राणीसती प्रचार समिति, स्वतंत्र भारत बालचर मंडल , पटेल पाटीदार सेवा समाज, नव जागृति संघ , सहयोगी समिति मोमिनपुर , नमो नारायणी सेवा, श्री श्याम प्रेम मंडल (रिसड़ा), श्री महादेव सेवा समिति संस्थाओ एवं इनके कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रावण में सेवा कार्य सफल हो पाया। इस कार्यक्रम मे समिती के उपसभापति कमला प्रसाद काजरीया एवं  शिव रतन गोयनका के सहयोग से एव समिती प्रांगण मे उपस्थित प्रधान सचिव  बिमल दीवान ने मेला संयोजक एव उपसचिव पवन बंसल, सुभाष सवालदवाला, मेला सह संयोजक महेश मितल,श्री मनीष धानुका , गिरधारीलाल अग्रवाल , आदित्य तुल्शियान, सुभाष गोयनका तथा समिति के अन्य अधिकारी एवं मेला सदस्य आनंद दीवान, उमाशकर जोशी,अरुण दीवान, बानी पढ़ दास, जय प्रकाश गुप्ता, चुन्नी लाल पटेल ,दीपक जालान ,दुर्शी चंद अग्रवाल,महाबीर नारनोली ,महेश पंचलंगिया, मनोज चौधरी, मोहित सुरेखा, ताड़कनाथ गुप्ता, राज कुमार टिबरेवाल, रमेश गुप्ता, सज्जन अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, सुनील सावलदावाला, सुशील जोशी, दीपक अग्रवाल (दिल्ली), संजय अग्रवाल(पोस्ता),आदित्य दीवान, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, बिनोद अग्रवाल,संजय अग्रवाल ( नीम का थाना )विनय सोंथालिया,कार्यकर्ताओं का सहयोग सहरानीय रहा ।जो दानवीर दाताओं ने आर्थिक सहयोग एवं सामान दिया उन दाताओं के बिना ये कांवड़िया सेवा करना असम्भव था समिती परिवार उन सभी दाताओं एवं सहयोगियों का अभारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?