कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा थाने की पुलिस एक कारोबारी के लिए देवदूत बनी है। सीमेंट बालू आदि का कारोबार करने वाले शेख कुतुबुद्दीन गाजी (37 साल) का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और घर वालों को फोन कर मोटी रकम फिरौती के तौर पर मांग रहे थे। कुतुबुद्दीन के पार्टनर 32 वर्षीय अहमद कुरैशी ने थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी । बुधवार रात 1:00 बजे के करीब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और गुरुवार तड़के टॉलीगंज क्षेत्र की एक अज्ञात जगह पर छापेमारी कर बांध कर रखे गए कारोबारी शेख कुतुबुद्दीन गाजी को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें मास्टरमाइंड भी है। इनके और भी कई साथी हैं जो अपहरण के इस वारदात में शामिल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू की गई है।