रानीगंज। भारत का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े के दौरान मंगवार को श्री प्रशांत कुमार, महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) के नेतृत्व में ईसीएल मुख्यालय की टीम ने कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र में कोयले की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण किया।
इस दौरान कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा, पड़सिया खान समूह के अभिकर्ता श्री आर. आर. कांत, बांसड़ा खान समूह के अभिकर्ता श्री असीम कुमार सलुइ सहित गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े क्षेत्र के सभी अधिकारी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। साथ ही, एनटीपीसी व अन्य निजी क्षेत्रों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर कि ईसीएल मुख्यालय की टीम ने कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के तीनों साईडिंग बांसड़ा, पड़सिया और बेलबाद का निरीक्षण किया। बांसड़ा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ईसीएल के अधिकारीयों और (गुणवत्ता नियंत्रण) टीम नें अपने कोयला उपभोक्तावों के साथ विशेष बैठक भी की गयी और कोयले की गुणवत्ता को लेकर को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उन्हे कोयले की गुणवत्ता को लेकर आस्वाशन दिया गया। इस उपरांत बांसड़ा तथा पड़सिया साईडिंग में कस्टमर लाउंज का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही, क्षेत्र की पड़सिया साईडिंग में महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) के करकमलों से ‘जसवंत सिंह गिल’ नामक वाटिका का उद्घाटन कर वहाँ पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारीयों नें बताया कि ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र हमेशा से कोयले की गुणवत्ता को लेकर सजग रहा है और उचित गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति हेतु प्रतिबद्धता बनाए रखेगा।