
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और उसकी नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।इस पर मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने कड़ा विरोध जताया है।काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संदर्भ में देश की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है और मुजरिमों को कड़ी सजा देने की मांग की है। हालांकि मामले की जांच सीबीआई कर रही है,लेकिन अभियुक्त को कहीं से भी कोई छूट न मिल जाए,इसलिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की गई है।संजय सिन्हा का कहना है कि सरकारी,गैर सरकारी या किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा यह अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने ऐसी जघन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को हर स्तर पर समुचित संवेदनशील व्यवस्था करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त त्वरित कार्रवाई की भी मांग की और कहा कि जरूरत पड़ने पर कानून को भी सख्त किया जाना चाहिए,ताकि अभियुक्त बचकर निकल न सके। आरजी कर मेडिकल अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की कुल संख्या और अस्पताल क्षेत्रों की 100 फीसदी कवरेज तथा उचित भंडारण और बैकअप सुविधाओं के साथ लाइव फीड मॉनिटरिंग के कार्यान्वयन पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के मधुबनी में भी 18 साल की वंचित समाज की लड़की से कमलेश यादव व उसके साथियों ने दुराचार किया। इसके कुछ दिन बाद जिला अस्पताल मुजफ्फरपुर में 14 साल की वंचित समाज की बच्ची से संजय राय (यादव) व उसके साथियों ने दुराचार के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। बिहार सरकार इन दोनों घटनाओं को पूरी गंभीरता से लें और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। सरकार वंचितों की सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखे।
