जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के नींघा मे डेंगू को लेकर बोरो एक के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली निकाली गई | यह रैली नींघा फाडी से शुरू होकर सबएरिया मोड़, दुर्गामंदिर, सब्जीपट्टी होते हुवे स्टॉफ क्लब के सामने जाकर समाप्त हुई | स्टॉफ क्लब के सामने एक सभा का आयोजन किया गया, इस सभा के द्वारान वार्ड पार्षद के प्रतिनिधिमंडल भोला पासवान ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है जमा हुए पानी से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है डेंगू की समस्या को लेकर हमारे महिला स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर जा जाकर निरीक्षण कर रहे हैं एवं घर के लोगों को डेंगू से किस तरह से बचा जाए उसकी पूरी जानकारी देते हैं भोला पासवान ने कहा कि कई घरों में देखा गया है कि घरों में निरीक्षण करने के दौरान घर के मालिक स्वास्थ्य महिला कर्मी के साथ सहयोग नहीं करते हैं हम यह बताना चाहते हैं कि घरों के अंदर अगर नाली में पानी जमा है उस जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें हमारे स्वास्थ्य कर्मी लगातार प्रत्येक घरों में जाकर दवा का छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर नालियों में डालते हैं, हमारे स्वास्थ्य कर्मी की एक टीम बनी है जिसमें 27 स्वास्थ्य कर्मी लगातार रोजाना कार्य कर रहे हैं हम नींघा के लोगों से यही कहना चाहते हैं कि अगर हमारे स्वास्थ्य कर्मी आपके घरों में निरीक्षण करने जाते हैं तो उनका पूरा सहयोग करें एवं उनको अपने तरीके से काम करने दे क्योंकि बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है जिसके कारण डेंगू बीमारी का खतरा बढ़ जाता है इस बीमारी से सचेत रहने के लिए आसपास में गन्दा जमा पानी हो तो स्वास्थ्य कर्मी को तुरंत संपर्क करें इस रैली मे सीआई सुशांत चटर्जी, श्रीपुर फाडी के प्रभारी मेघनाथ मंडल, वार्ड पार्षद उषा पासवान, भोला पासवान, आशा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और निर्मल कर्मी, निर्मल मंडल, अभिजीत चैटर्जी, चन्दन यादव मौजूद रहे |