जामुड़िया। पश्चिम बंग ग्वाला समाज केंदा आंचलिक कमिटी की ओर से रविवार देर शाम को केंदा गांव में पहली वार्षिक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सबसे पहले केंदा ग्राम स्तिथ मां भगवती मंदिर के पास से एक जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस केंदा गांव होते हुए फुटबॉल ग्राउंड,चार नंबर,बाउरी पड़ा,तीन नंबर होते हुए सभा स्थल के पास पहुंच समाप्त हो गया।वही इस दौरान केंदा ग्राम निवासी विशिष्ट समाजसेवी पूर्व जामुड़िया पंचायत समिति सभापति मुकुल बनर्जी तथा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।जुलूस के दौरान भगवान श्री कृष्ण,स्वंत्रता सेनानी शाहिद खुदीराम बोस की तस्वीर लेकर जय श्री राधे कृष्ण का उदघोष लगाया जा रहा था।वही वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पश्चिम बंग ग्वाला समाज के राज्य सभापति नयन गोप ने कहा की ग्वाला जाती को पिछड़ी जाती की मान्यता मिलनी चाहिए।इसके अलावा सरकार को ग्वाला रेजिमेंट का गठन करने के साथ साथ ग्वाला उन्नयन परिषद का गठन करना होगा।उन्होंने कहा की ग्वाला समाज के लोगों को राजनैतिक अधिकारों से वंचित रखा गया है जो सरासर अन्याय है।वही पश्चिम बंगाल में 3.5 करोड़ ओबीसी है जो अपने अधिकारों से वंचित है जिसको लेकर हाई कोर्ट में मामला भी दायर है।उन्होंने कहा की ग्वाला समाज के लोग स्वस्थ शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित है जिसके लिए सरकार को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करना होगा।उन्होंने कहा की जिसकी जितनी आबादी उसको उतना अधिकार मिलना उचित है।वही ग्वाला समाज अपने अधिकारों के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी।इस दौरान ग्वाला समाज के विश्वनाथ गोप,जगन्नाथ गोप,धनंजय मंडल,गणेश गोप, सीबू गोप,प्रबीर मंडल आदि सहित भारी संख्या में ग्वाला समाज के महिला पुरूष मौजूद थे।