
नई दिल्ली, 08 अगस्त । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (रा.स्व.संघ) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन सबके लिए दुःखद है।
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि मैं उनके परिवार एवं समर्थकों को हमारी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपने विस्तृत और प्रभावी राजनीतिक जीवन में भारत, विशेषतः पश्चिम बंगाल की राजनीति पर छाप छोड़ी।
उनकी स्मृतियों को विनम्र श्रद्धांजलि।
