आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के पश्चिम बर्दवान जिला आब्जर्वर बने मोहम्मद सागीर हुसैन।साथ ही मोहम्मद फिरदौस आलम को लीगल विंग का प्रभारी बनाया गया है।इन दोनों को संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने जिम्मेदारी दी और अमन दस्तावेज सौंपे।इस मौके पर जिला सचिव मोहम्मद वसीम खान और अंजन दे आदि भी मौजूद थे।दोनों ने संस्था से जुड़कर खुशी जताई।दोनों नए पदाधिकारियों ने कहा कि हमें गर्व है कि आज हम एक विशाल परिवार का हिस्सा बन गए।संस्था के आदेशानुसार हम आगे का काम करेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।चेयरमैन संजय सिन्हा से भी हमारे प्रतिनिधि ने बात की।उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि भारत के कोने कोने में इस संस्था से जुड़े लोग हों और वे जरूरतमंदों की मदद करें।ज्ञात हो कि फिलहाल इस संस्था से लगभग 16 हजार लोग जुड़े हुए हैं।नेपाल,भूटान,मालदीव में भी संस्था के पदाधिकारी मौजूद हैं,जो अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं और लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक कर रहे हैं।दोनों नए पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाया आया कि वे देश और समाज के हित में कार्य करेंगे।