चिरकुंडा। एसजीडी मोडर्न स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ज़ुबीन बोस के नेतृत्व मे आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा प्री स्कूल से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।उन्होने कहा कि प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका समापन शुक्रवार को पौधारोपण कर किया जाएगा।
स्कूल की उप-प्रधानाचार्या जौली दत्ता ने बच्चों को संबोधित कर स्वस्थ भोजन और जंक फूड के बीच मुख्य अंतर को समझाया और स्वस्थ खाद्य पदार्थ को अपने जीवन में शामिल करने का आग्रह किया।
इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करना है। मौके पर स्कूल मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक सोमनाथ बनर्जी ने बच्चों का शारीरिक परीक्षण कर बीमारियों से कैसे बचा जाए इसके बारे में समझाया। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने लघु नाटक प्रस्तुत कर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।