
हुगली, 06 अगस्त । हुगली जिले के चंडीतला में मंगलवार को एक दूध का टैंकर लीक हो गया। इसके बाद दूध लेने के लिए हाथों में बर्तन लेकर लोग टैंकर की ओर दौड़ पड़े।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दूध का टैंकर मंगलवार सुबह कोलकाता जा रहा था। लेकिन वह अचानक लीक हो गया। गाड़ी चालक को जब इस बात का अहसास हुआ तो उसने चंडीतला बाजार के पास गाड़ी रोक दी। इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने दूध को गिरता हुआ देखा तो वे बर्तन लेकर गाड़ी की ओर दौड़ पड़े और दूध इकट्ठा करने लगे।
चंदना मलिक नाम की महिला ने कहा कि बाबा की कृपा से सब कुछ हुआ है। बाबा दूध दान करना चाहते थे इसलिए बाबा ने ऐसा किया।
एक अन्य महिला ने कहा कि दूध की गाड़ी लीक हो गई है। मैं दूध लेने के लिए बोतल लाई हूं।