
रानीगंज । ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अंतर्गत बासड़ा के सुड़ीपाड़ा इलाके मे करीब 8 से 10 फुट चौड़ा और काफी गहरा एक बड़ा गोफ अचानक एक घर के बरामदा में बन जाने से इलाके मे दहशत छा गया।आनन फानन में पीड़ित परिवार को अन्य जगह स्थानांतरित किया गया। हाला कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस विषय में स्थानीय निवासी जीसू दत्ता ने बताया की काफी सालो पहले यहा पर बसड़ा कोलियरी के पुरनदिप कोलियरी का एक इनक्लाईन ईसीएल द्वारा चलाया जाता था।वही कोयला काट लिया गया लेकिन बालू भराई नही कराया गया जिसका नतीजा है की इलाके के लोगो को धसान का दंश झेलना पड़ रहा है।उन्होंने कहा की धसान की वजह से आस पास के घरों में रह रहे लोगो को भी भय सताने लगा है।इस घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार है तथा ईसीएल को अविलंब इस समस्या का निदान करना होगा।उन्होंने कहा की धसान प्रभावित इलाकों को पुनर्वासित करने के लिए भी प्रबंधन जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि लोगो को धसान की समस्या से निजात मिल सके।रानीगंज पंचायत समिति के अमरासोता ग्रामपंचायत के उप प्रधान शीतल ने बताया की राज्य सरकार की ओर से लोगो को मदद देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।वही भू धसान के लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार है तथा इसके लिए प्रबंधन को जल्द से जल्द मिट्टी भराई का काम शुरू करना चाहिए।इसके अलावा इससे प्रभावित लोगो को तत्काल स्थानांतरित करने सहित खतिपूर्ण की व्यवस्था करनी होगी।
