
रानीगंज। सावन के महीने में देवाधिदेव महादेव की पूजा के लिए बड़ी संख्या में देशभर से कांवड़िए बाबा धाम यानी देवघर पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं। इस पवित्र अवसर पर देवघर में कांवड़ियों की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाएं और स्थानीय लोग भी तत्पर रहते हैं। यह समय धार्मिक उत्साह और आस्था का प्रतीक बनकर आता है, जहां हर ओर ‘बम बम भोले’ के जयकारों की गूंज सुनाई देती है। इसी श्रद्धा को देखते हुए रानीगंज ईस्ट कॉलेज पाड़ा से रानीगंज सेवा दल की ओर से चार गाड़ियों में सवार होकर ढाई सौ श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हुए। ये श्रद्धालु देशभर से आए कांवड़ियों की सेवा करेंगे। उन्होंने अपने साथ भोजन सामग्री और पानी एवं मेडिकल फर्स्ट एड का सामान लेकर रवाना हुऐ।इस कार्यक्रम को सफल बनान में पुरोहित प्रवीण पाण्डेय,अध्यक्ष जयप्रकाश साव, सचिव विकास साहू,प्रदीप साव,अजय साव,बिक्की साहा,सुनील बर्मन,जय साव,प्रमोद साव, कन्हैया साव,और विक्की कोइरी समेत कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान सुनील बर्मन ने कहा कि वे पिछले साल से इस प्रकार की सेवा प्रदान कर रहे हैं, जिससे कांवड़ियों की सेवा हो सके। इस साल भी वे ढाई सौ की तादाद में देवघर जा रहे हैं और अपने साथ भोजन सामग्री और मेडिकल फर्स्ट एड सामान लेकर जा रहे हैं, जिससे वे जलाभिषेक करने आए कांवरियों की सेवा कर सकें। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कांवड़ियों की सुविधा और सेवा करना है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें। श्रद्धालुओं का यह प्रयास एक मिसाल है और इसे हर ओर से सराहना मिल रही है।
