ईसीएल के प्योर जामबाद साइडिंग के पास गोफ बनने से लोग दहशत में

जामुड़िया। इसीएल के केंदा एरिया के बहुला साइडिंग केवट पाड़ा में अचानक रोड धसने सें लोगों में डर का माहौल बन गया है।इसकी जानकारी पाकर पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के बहुला अंचल सभापति उत्तम मिर्धा ने कहा की अभी दो दिन पहले ही बहुला बाद्यकर पाडा में एक गोफ बन जाने सें लोगों में डर का माहौल बन गया था।वही फिर आज यहां केवट पाडा मे भी रोड धस गया है।ई.सी.एल प्रबंधक को इस तरह के घटनाओं पर ध्यान देना चाहिये क्यूंकि बार-बार इस तरह का घटना होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।सभी को अपनी जान माल का भी खतरा है।दूसरी ओर बहुला कोलियरी के मैनेजर अरविन्द कुमार नें कहा की यह वर्किंग कम्पनी के ज़माने मैइनिंग किया हुआ था।वही अभी हमलोग मॉनिटर कर रहें हैं जहां-जहां धसांन या गोफ होने के चांस हैं वहां हमलोग भराई करेगें।स्थानीय निवासी दिनेश पासवान ने कहा की रविवार सुबह 6:30 बजे अचानक जमीन 2 फुट बैठ गया जिसे देख स्थानीय लोगो में दहशत छा गया।उन्होंने कहा की पास में ही ईसीएल का बहुला साइडिंग है तथा एक आंगनबाड़ी केंदा अवस्थित है।वही जिस स्थान पर धसान हुआ है वह एक चलता फिरता सड़क है जिसपर से सैकड़ों लोग आवागमन करते है।ऐसे में ईसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती नही है तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।धसांन स्थल पर समाजसेवी यमुना पासवान,मनोज पासवान,मानवेंद्र चटर्जी,दिनेश पासवान,अमित कुमार किशन तथा अन्य नेता कोलियरी अधिकारी पहुंचे।इधर बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीरबहादुर सिंह को जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?