कोलकाता । देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग आज सुबह 8 बजे से जारी है। चारों राज्यों में से बंगाल में टीएमसी, बिहार में आरजेडी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
वहीं बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो और आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा जीत गए है।
बता दें कि बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल ने जीत दर्ज की है। 19वें और फाइनल राउंड में बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले। बाबुल सुप्रियो ने 9 हजार 904 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे. उन्हें 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहे. भाजपा प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले हैं।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी की जीत पर पार्टी प्रमुख व सीएम ममता बैनर्जी ने मतदाताओं का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि, मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद।
बता दें कि 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में आसनसोल और बालीगंज में क्रमश: 66.42 फीसदी और 41.23 फीसदी मतदान हुआ था। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2.5 लाख लोग वोट डाल सकते थे।
आसनसोल सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
तृणमूल ने आसनसोल में गुजरे जमाने के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है, जहां हिंदी भाषी लोगों की आबादी काफी अधिक है, जबकि भाजपा ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बालीगंज में तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला भाजपा की कीया घोष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की सायरा शाह हलीम से है। दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।