रानीगंज। बांग्ला नववर्ष 1429 के उपलक्ष में आज रानीगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया रानीगंज के सि आर रोड स्थित बंगा भवन से शरण्या ग्रुप की तरफ से एक शोभा यात्रा निकाली गई ऐसे शोभायात्रा ने पूरे रानीगंज बाजार की परिक्रमा की यहां बच्चों ने बड़ों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया बड़ों ने भी उनको आने वाले साल के लिए आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी इस मौके पर शरण्या ग्रुप की संस्थापक जुथिका बनर्जी ड पार्थ प्रतिम कुंडू अरविंद सिंघानिया 93 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक बोस सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे इस मौके पर सभी ने आने वाले साल में सभी के लिए मंगल कामना की और प्रार्थना की कि आने वाले साल में सामाजिक समरसता और भाईचारा बना रहे सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें