आसनसोल। प्रगति आसनसोल द्वारा बर्नपुर स्टेडियम में आयोजित विवेकानंद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मैच में बर्नपुर यूनाइटेड क्लब ने पेनल्टी शूटआउट में डीएसए आसनसोल ईस्टर्न रेलवे को हराया। पहले हाफ में ईस्टर्न रेलवे को 1 गोल कि बड़त हासिल हुआ । लेकिन दुसरे हाफ मैं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब गोल बराबर करके मैच मैं अपना पकड़ जमा लिया । जिस कारण मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ,मैच का परिणाम बर्नपुर यूनाइटेड क्लब 1 (5) – (3) 1 डीएसए आसनसोल ईस्टर्न रेलवे। मैन ऑफ द मैच: संजीब बाऊरी ओर मैन ऑफ द टूर्नामेंट: सेख इंजमामुल हक चुने गये । मैच का परिचालन आसनसोल रेफरी एसोसिएशन द्वारा किया गया था ।