रानीगंज/ सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली की तरफ से टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संस्था परिषर में किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न स्थानों से कुल 65 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स अध्यक्ष अमित भूत ने कहा कि छह ग्रुप में जिसमें बीगनीगस , अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 , अंडर 19 और मेन्स ग्रुप के प्रतियोगियों ने खेल का प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला ने कहा कि जिले स्तर का टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस क्लब में विभिन्न खेलों का आयोजन निरंतर होता है युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। सभी खेलों की अलग-अलग इंडोर हाल बनाए गए हैं। बच्चों में काफी उत्साह दिखा। महासचिव मनोज शर्मा, सौरभ खेतान, जयप्रकाश मुरारका ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया। स्पोर्ट्स असेंबली की महिला सदस्य मीनू गोरीई ने कहा कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बच्चे काफी उत्साहित है सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि शिलपांचाल का सबसे सर्वश्रेष्ठ क्लब रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली अपनी पहचान बन चुका है। प्रत्येक पर्व त्यौहार पर महानगरों के तर्ज पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है।