कोलकाता::कोयला और गौ तस्करी के मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी जांच एजेंसी के दफ्तर में नहीं पहुंची हैं। उन्हें नोटिस देकर एक सितंबर को सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में बुलाया गया था। हालांकि वह जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंची और स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल वह जाने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगी। रूजीरा ने कहा, “मैं एक मां हूं। इतने कम समय के नोटिस पर यात्रा नहीं कर सकती। जांच में सहयोग करूंगी।”
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ईडी ने रूजीरा को नोटिस भेजकर उनसे खाते में लेनदेन संबंधी दस्तावेज के साथ एक सितंबर को सीजीओ कंपलेक्स स्थित दफ्तर में आने को कहा था। ईडी ने अभिषेक बनर्जी को भी नोटिस दिया है। उन्हें छह सितंबर को हाजिर होने को कहा गया है।