तीसरी लहर से निपटने को तैयार है बंगाल सरकार, कल से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे बैंक : मुख्यमंत्री

तीसरी लहर से निपटने को तैयार है बंगाल सरकार, कल से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे बैंक : मुख्यमंत्री

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की है कि गुरुवार से शाम 5:00 बजे तक बैंकों को खोलने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार संभावित तिसरी लहर से होने वाले नुकसान को देखते हुए उससे निपटने के लिए कमर कसकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए 10 हजार अतिरिक्त बेड तैयार किए गए हैं।
बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना की तीसरी लहर पर नजर रखे हुए है और पूरी तैयारी कर रही है। बंगाल में चार करोड़ वैक्सीनेशन हो गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वैक्सीन केंद्र सरकार से आ रहा है। वैक्सीन आने पर सभी को दी जाएगी। शहरी इलाके में 75 फीसदी वैक्सीनेशन पूरा हो गया है। बच्चों के लिए 10 हजार बेड तैयार हो गया है। विशेष रूप से बच्चों की विशेष देखभाल करने की जरूरत है। फलिहाल लॉकडाउन में छूट दी गई है, लेकिन बैंक कल से पांच बजे तक खुलेंगे। फिलहाल बैंक शाम तीन बजे तक खुलते हैं।
—–
400 करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास
– मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दुर्गापुर में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। साल 2006 में पानागढ़ इंडस्ट्रियल एस्टेट को औद्योगीकरण किया गया था। उस औद्योगिक तालुक में एक पॉलीफिल्म फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। कारखाने में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। साथ ही ममता बनर्जी ने पुलिस दिवस पर अभिनंदन किया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग के माध्यम से लाखों युवकों को रोजगार दे पाएंगे तथा राज्य में निवेश का वातावरण बना पाएंगे। इसके लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है, ताकि समस्याओं का समाधान किया जाए। एमएसएमई में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, लेकिन बंगाल में 40 फीसदी गरीबी घटी है। उन्होंने कहा कि कल से बैंक शाम पांच बजे तक खुलेंगे, ताकि लोगों का काम हो सके। राज्य में डाटा सेंटर इंडस्ट्री लगाया जाएगा। बंगाल डाटा हैंडलिंग और स्टोरेज के मामले में पूर्व भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देश की आवश्यकता पूर्ति करेगा। अगले पांच साल में 400 मेगावाट टाटा सेंटर खुलेगा और 20 हजार करोड़ निवेश होगा। उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार दो लाख का आंकड़ा पार कर गया है। लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन 1.5 करोड़ हो गया है।
—-
उद्योग अब हमारा लक्ष्य है

– ममता बनर्जी ने कहा कि दुआरे सरकार में दो करोड़ लोगों ने नाम लिखवाया है। अब हमारा लक्ष्य उद्योग है। राज्य सरकार ने एक इम्पावर ग्रुप बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अब उद्योग को लेकर मीटिंग होगी। प्रत्येक माह समीक्षा की जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि बीरभूम जिले की देवचा पचामी कोयला परियोजना लगभग तैयार है। सभी को पुनवार्सन देंगे और इसके चालू होने पर 100 साल तक बंगाल में बिजली की कमी नहीं होगी। यहां 15 हजार करोड़ का निवेश होगा तथा लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। आठ हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश दुर्गापुर में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?