आसनसोल । आसनसोल के बीबी कॉलेज में शुक्रवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज के शिक्षकों द्वारा किया गया। मौके पर 40 यूनिट रक्त संग्राम किया गया। आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बीबी कॉलेज के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा देने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का जिस तरह से इन्होंने निर्वहन किया है। वह काबिले तारीफ है। अगर इसी तरह से सब अपने सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाएं तो किसी भी मरीज को रक्त के बिना जान गवानी नहीं पड़ेगी। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर उपस्थित थे।