आसनसोल। ईसीएल के राजमहल क्षेत्र स्थित राजमहल हाउस में शुक्रवार सीएमपीएफ कार्यालय देवघर द्वारा पीएफ एवं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएमपीएफ देवघर की ओर से श्री शंकरानन्द प्रसाद, सहायक आयुक्त (सीएमपीएफ) के साथ श्री अरुण सिंह एवं श्री करुणेश्वर प्रसाद मौजूद थे जिनका स्वागत श्री ए. एन. नायक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल द्वारा किया गया।इस अदालत में जिनका भी पीएफ या पेंशन से संबंधित मामला लंबित था, वे उपस्थित हुए थे, जिनमे से कई लंबित मामलों का निपटारा हेतु शुक्रवार को प्रबंधक, श्री प्रणव कुमार, प्रबंधक (कार्मिक), डीलिंग क्लर्क एवं यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।