कोलकाता – स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षक नियुक्ति में पड़े पैमाने पर हुई कथित धांधली के मामले में तत्कालीन शिक्षा मंत्री और ममता बनर्जी के बेहद खास मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। इसके खिलाफ उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिसपर सुनवाई के बाद एकल पीठ ने उन्हें आज ही शाम 5.30 बजे तक पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि अगर सीबीआई जरूरी समझे तो उसे गिरफ्तार भी कर सकती है।
इसके खिलाफ उन्होंने न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार और आनंद कुमार मुखर्जी की खंडपीठ में भी तुरंत याचिका लगाई। सुनवाई भी हुई लेकिन कोर्ट ने फैसले के लिए एक दिन बाद बुधवार की तारीख मुकर्रर की है। इसीलिए नियमानुसार उन्हें जाना चाहिए। एकल पीठ ने तो अपने आदेश में यह भी कहा है कि पार्थ को सीबीआई दफ्तर जाना ही होगा, इसकी जगह अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते।
राज्य के वर्तमान उद्योग मंत्री और तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी को एसएससी ग्रुप डी और कक्षा नौंवी-दसवीं शिक्षक भर्ती मामलों में सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल महासचिव पार्थ इस समय तृणमूल पार्टी कार्यालय में हैं।