कोलकाता – पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल पर हमले को लेकर तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। खास बात यह है कि गत नौ अप्रैल को चुनाव प्रचार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब स्थित अपने आवास पर लौट गए थे और चुनाव वाले दिन यानी आज सुबह 10:00 बजे दोबारा आसनसोल पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बात की। सिन्हा ने कहा कि वह लगातार तृणमूल नेताओं के संपर्क में थे। शांतिपूर्वक चुनाव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे जहां तक खबर है हर जगह शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है। अग्निमित्रा पॉल पर हुए हमले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी कर किसी भी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहता है। दूसरी ओर अग्निमित्र पॉल ने कहा कि उनपर सोची समझी साजिश के तहत हमले किए हैं।
उन्होंने कहा, “बाराबनी ने हम पर हमला करने की योजना बनाई गई थी और पुलिस दूर खड़ी रही। मैं बाराबनी के ओसी को हटाने का अनुरोध करूंगी। पुलिस बूथ के अंदर जा रही है जिसकी अनुमति नहीं है।”
हालांकि ममता के मंत्री मलय घटक ने कहा, “पर्यवेक्षक पहले दिन से ही पक्षपाती रहे हैं। हमारे नेता को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। अग्निमित्रा ने मार के बदले मार की धमकी दी है। अग्निमित्रा सुबह 10-12 कारों में भाजपा के गुंडों के साथ घूम रही हैं। केंद्रीय बल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हमने आयोग से शिकायत की है।”