कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने रेयर अर्थ माहेश्वरी परिवार के सहयोग से सेवा शिविर में 51 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । शिविर के उद्घाटनकर्ता गोविन्द लाल डागा, प्रमुख अतिथि अशोक मोहता, किशन झवर, नंदकिशोर बिहानी एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी, सचिव विकासचंद चांडक, आलोक दमानी, लक्ष्मी कुमार बियानी एवम कार्यकर्ताओं ने किया । कुंज बिहारी अग्रवाल ने संघ नेत्रालय के कार्यकर्ताओं से सभी रोगियों की आंख में मोतियाबिंद का अत्याधुनिक फेको सर्जरी से ऑपरेशन करने का आहवान किया, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 82 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । सभी अतिथियों एवम सरिता डागा, सुषमा झॅवर, कांता मोहता, श्वेता बिहानी ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की तथा नागरिक स्वास्थ्य संघ की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । गोवर्धन मूंधड़ा, विजय बागड़ी, अशोक दुजारी, राजेन्द्र भूतड़ा, महेश आचार्य, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । विजय दमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।