
आसनसोल । आसनसोल बर्नपुर के भारती भवन में छात्र युवा क्रीड़ा संस्कृति की तरफ से आसनसोल और बर्नपुर इलाके के मेधावी विद्यार्थियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक अशोक रूद्र ने बताया कि बीते 13 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल 160 विद्यार्थियों 30 खिलाड़ियों और विभिन्न परीक्षाओं में टॉप करने वाले 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 13 सालों से किया जा रहा है। ताकि यहां के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की जा सके। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

