
रानीगंज/ रानीगंज की अवानी झुनझुनवाला ने काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट की प्रतियोगिता में डबल में रनर का अवार्ड प्राप्त किया। उनके साथ आसनसोल एजी चर्च स्कूल की छात्रा अग्रिम सरकार उसके पार्टनर के रूप में खेल रही थी। रानीगंज में अवानी झुनझुनवाला का जोरदार स्वागत किया गया। पूरे भारतवर्ष बैडमिंटन एसोसिएशन के खेल प्रेमी रानीगंज के रहने वाले अनूप गुप्ता ने कहा कि काफी हर्ष का विषय है रानीगंज की लड़की ने नोर्थ बंगाल एवं नॉर्थ ईस्ट आईसीएसई बोर्ड स्कूल के द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में वर्ष 2024 की उप चैंपियन बनी है यह टूर्नामेंट दार्जिलिंग में आयोजित हुआ था। रानीगंज में पहुंचते ही खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया अनूप गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन खेल में यह लड़की की प्रतिभा पूरे भारतवर्ष के लोगों ने देखी आने वाले समय में बैडमिंटन खेल में पूरे भारतवर्ष में इनका परचम लहराएगा यही शुभकामनाएं एवं आशा है हम लोगों को। आवनी के पिता अभिषेक अपनी पुत्री पर नाज कर रहे हैं।
