रानीगंज- (दलजीत सिंह), अंडाल ब्लॉक के काजोरा मोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के बंगाल आश्रम में मेघा पौधा रौपन कार्यक्रम आयोजित की गई, आर्ट ऑफ लिविंग पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एपेक्स बोर्ड सदस्य सुमित बंद्योपाध्याय के जन्म दिन पर आश्रम में पांच सौ के लगभग पौधे रौपन किया गया, इस अवसर पर एसडीएम दुर्गापुर सौरभ चटर्जी,डीएफओ अनुपम खां,पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एपेक्स बोर्ड सदस्य सुमित बंद्योपाध्याय, आर्ट ऑफ लिविंग के सुशील सिंह,शयाम नारायण जैसवाल, जिम्मी मेहरा तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे.इस अवसर पर एसडीएम सौरभा चटर्जी ने कहा मैं आर्ट ऑफ लिविंग के पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एपेक्स बोर्ड सदस्य सुमित बंद्योपाध्याय को दिल से बधाई देता हूं, जिन्होने अपने जन्म दिन पर पांच सौ के लगभग पौधे लगाने का संकल्प लिया है,देश में पौधा लगाना कितना जरुरी है यह तो हम सभी को पता होना चाहिए पौधा नही लगा तो पृथ्वी का संतुलन बिगड सकता है,पृथवी का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधा रौपन बहुत जरुरी है.डीएफओ अनुपम खां ने कहा मैं पेरे सब-डिविजनल में ढेड लाख
पौधा लगाने और बीतरन करने का निर्णय लिया हूं एक दो दिन कु अंदर शुरु होगा. आर्ट ऑफ लिविंग के बंगाल आश्रम में सुमित बंद्योपाध्याय ने जो पांच सौ पौधे लगाने जा रहा है यह सराहनीय प्रयास है.
