पुरुलिया : आद्रा आरपीएफ ने अभियान अमानत के तहत यात्री का ट्रेन में छूटा बैग लौटाया। बरामद सामान की कीमत लगभग 42000/- है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18011 के कोच संख्या एस/5 बर्थ संख्या 46 में एक हैंड बैग छूट जाने की सूचना पर एएसआई बी.कुमार और आरपीएफ पोस्ट आद्रा के कर्मचारियों ने 07.11 बजे आद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 01 के आगमन पर उक्त कोच की जांच की और उक्त बैग बरामद किया।
एएसआई बी. कुमार ने शिकायतकर्ता सुभाजीत दत्ता, पुत्र रंजीत दत्ता, निवासी- राजग्राम, पी/एस- बांकुड़ा सदर, जिला- बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) से मोबाइल फोन नंबर- 8906967203 पर संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। बाद में वह आद्रा रेलवे स्टेशन आया और अपने बैग की पहचान की जिसमें 01 एचपी लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, मनी पर्स था। उचित सत्यापन और पहचान के बाद बरामद बैग उसके मालिक को सौंप दिया गया।