रानीगंज। रानीगंज की पिंकी मंडल ने बांग्लादेश के बंगाबंधु नेशनल स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल ओपन वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में ट्रेनर रवि सिंह के नेतृत्व में रोबिन सेन मैदान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में पिंकी मंडल को सम्मानित किया गया। रानीगंज मॉर्निंग वर्कर,रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा अंसारी, रानीगंज उर्दू स्कूल के हेड मास्टर डॉ शाहिद हुसैन खान,मनोज केशरी,डॉक्टर के एल केसरी,आफताब जलाल,सहित तमाम रानीगंज के विशिष्ट व्यक्तियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनका मुंह मीठा कराया।