रानीगंज। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फल सब्जी सहित रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमत पर अपना असंतोष जाहिर किया था इसके बाद पूरे राज्य के साथ-साथ रानीगंज में भी जिला प्रशासन का टास्क फोर्स हरकत में आ गया है आज रानीगंज बाजार में असिस्टेंट डायरेक्टर एग्री मार्केटिंग और मेटोरोलॉजिकल डिपार्मेंट के अधिकारी और बीडियो द्वारा रानीगंज बाजार का दौरा किया गया उन्होंने बाजार में दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वजन कांटा की जांच की इसके साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया की साफ सुथरा तरीके से लोग खाने का सामान बेच रहे हैं कि नहीं वही कटे हुए फल सब्जी न रखने की भी हिदायत दी गई इस बारे में रानीगंज के बीडियो शुभोजित गोस्वामी ने बताया कि आज जिला प्रशासन की एक टास्क फोर्स द्वारा रानीगंज बाजार का दौरा किया गया यहां पर यह देखा गया की होलसेल और रिटेल चीजों की कीमतों में काफी ज्यादा फर्क है इसे लेकर व्यापारियों को सावधान होने के लिए कहा गया व्यापारियों को यह हिदायत दी गई की एक तय सीमा से ज्यादा कीमत ग्राहकों से ना लें वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही दुकानदारों को बताया गया कि वह साफ-सुथरा तरीके से खाने पीने की चीजों को बेचें वहीं तय सीमा से ज्यादा अगर किसी ने होर्डिग करके रखा है तो उसको भी चेतावनी दी गई उन्होंने कहा कि आज रानीगंज बाजार का दौरा किया गया इसके बाद फिर से यह टीम आएगी और अगर तब भी यहां पर इस तरह की अनियमितताएं पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिले के एग्री मार्केटिंग के असिस्टेंट डायरेक्टर दिलीप मंडल ने बताया आज जिला प्रशासन की तरफ से एक टास्क फोर्स ने रानीगंज बाजार का दौरा किया और अगर कहीं पर होलसेल और रिटेल मार्केट में कीमतों में बहुत ज्यादा फर्क पाया गया तो दुकानदारों को चेतावनी दी गई इसके साथ ही वजन को लेकर जो सर्टिफिकेट सरकार की तरफ से दुकानदारों को दिया जाता है कई दुकानों में वह लगाया नहीं गया था दुकानदारों को आज हिदायत दी गई कि वह सरकार द्वारा दिया गया वह सर्टिफिकेट अपनी दुकानों में लगा कर रखें बाजार के साफ सफाई पर भी जोर दिया गया ताकि ग्राहकों को आने में कोई समस्या ना हो बहुत से जगह पर यह देखा जाता है कि दुकानदार अपनी चीजों को बेतरतीबी से इधर-उधर रख देते हैं जिससे ग्राहकों को समस्या होती है इसे लेकर भी दुकानदारों को हिदायत दिए गए इसके साथ ही खाने-पीने की चीज बचने के समय स्वच्छता पर ध्यान रखने की भी हिदायत दी गई उन्होंने कहा कि आज इस मौसम में पहली बार यह दौरा किया गया इसके बाद फिर से दौरा किया जाएगा और अगर कहीं पर कोई अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इस मौके पर दिलीप कुमार मंडल असिस्टेंट डायरेक्टर एग्री मार्केटिंग,शुभोदीप गोस्वामी BDO रानीगंज,सोऊंगाता रॉय एग्री मार्केटिंग इंस्पेक्टर,सौतम दे,इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजाद अंसारी पुलिस अधिकारी समेत मौजूद थे
