आसनसोल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशन अब हरित होगा

आसनसोल, 5 जुलाई :स्थिरता (सस्टेनब्लिटी) की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए आसनसोल मंडल में 650 KWP सोलर रूफटॉप पैनल परियोजना के लिए 3.07 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत मंजूर की गई है। इस पर्यावरण-हितैषी पहल का उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है और इस क्षेत्र में हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

आज तक मंडल भर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर कुल 200 KWP सोलर रूफटॉप पैनल सफलतापूर्वक स्थापित किया जा चुका हैं, जिनकी लागत लगभग 68 लाख रुपये है।

इन संस्थापनाओं (इन्स्टालेशन्स) से लाभान्वित होने वाले स्टेशनों में निम्नलिखित स्टेशन शामिल हैं:

गलसी – 25 KWP

वारिया – 25 KWP

राजबंध – 10 KWP

मानकर – 5 KWP

सिउड़ी – 25 KWP

पानागढ़ – 10 KWP

अंडाल – 50 KWP

पांचरा – 10 KWP

सीतारामपुर – 5 KWP

बराकर – 10 KWP

चित्तरंजन – 25 KWP

यह परियोजना यात्रियों को स्वच्छ और अधिक सस्टेनेबल स्टेशन के वातावरण की अनुभूति में सहायक होगी। इसके अलावा, इस पहल से बिजली की लागत में कमी आने और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता में कमी आने की उम्मीद है, जो अंततः अधिक सस्टेनेबल भविष्य में योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?