कोलकाता, 5 जुलाई । काशीपुर क्षेत्र में सीमेंट के व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति से छह लाख रुपये का ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने कोलकाता पुलिस के पास स्थित संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। चितपुर थाने में पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी शख्स संजीव राय उर्फ टाईटन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि संजीव राज ने सीमेंट के बिजनेस में भारी मुनाफा का लालच देकर उनसे लाखों रुपये लिए और बाद में सारे पैसे गबन कर गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने सीमेंट के व्यवसाय शुरु करने के नाम पर कई लाख रुपये लिए थे। कुछ पैसे कैश में दिए गए जबकि अधिकतर रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं जिसका रिकॉर्ड पुलिस को सोंपा गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायतकर्ता को आश्वास्त की है कि आरोपी के खिलाफ शख्त कारवाई की जाएगी।