चितरंजन,05 जुलाई : चिंत्तरंजन रेल इंजन कारख़ाना (चिरेका) में आपदा की स्थिति में उचित समाधान को सुलभ बनाने के उद्देश्य के साथ इसकी उपयोगिता को लेकर आज 5 जुलाई 2024 को प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर, बैठक का अध्यक्ष,श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक के कर कमलों द्वारा “हैंडबुक फॉर डीलिंग विद डिजास्टर मैनेजमेंट इन सीएलडब्लू” नामक एक हैंडबुक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक ,श्री यू के माईती द्वारा डिजिटल प्रेजेंटेशन किया गया।इस मौके पर सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे ।
हैंडबुक के माध्यम से चिरेका में आपदा प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभागवार अलग अलग भाग में जानकारी हेतु हैंडबुक प्रकाशित की गई है। जिससे विभिन्न विभागों को आपदा के विपरीत परिस्थितियों में समाधान के लिए समुचित लाभ मिल पाएगा।