जमुरिया। जमुड़िया के मंडलपुर गांव में आज ग्रामीणों ने फैक्ट्री की छाइ लदे डंपर को रोककर ग्रामीणों नें विरोध प्रदर्शन किया
ग्रामीणों नें फैक्ट्री की छाइ से लदे डंपर को सड़क से पार नहीं होने दिया इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों नें सड़क जाम कर विरोध किया।घटना की खबर मिलते ही जमुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।वही प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कई दिनों से फैक्ट्री के छाइ से लदे ओवरलोड डंपर जो गाँव से जाते हुए डंपर से निकलने वाली काली छाइ जो सड़क पर गिर रही है जिसके कारण और ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उनका कहना है कि प्रशासन के द्वारा इस समाधान जल्द से जल्द हो।