नियामतपुर(सवाददाता): “उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन” संस्थान से जुड़े युवा सद्स्य नौशाद अंसारी ने रमजान के पवित्र महीने में मानवता की मिशाल पेश किया है गुरुवार को झारखंड राज्य के जामताड़ा जिला के सदर अस्पताल में दाखिल बीमार 60 वर्षीय महिला सुशीला देवी को रक्त की अचानक जरुरत पड़ जाने पर नवजवान युवक ने 40km बंगाल से झारखंड के जामताड़ा सदर अस्पताल में जाकर अपना 15वा रक्तदान किया,
रक्तदाता अंसारी ने बताया कि जामताड़ा सदर अस्पताल से जुड़े लोगो ने संस्था के सदस्यों से संपर्क किया और मेने अपना 15वा रक्त दान किया उन्होने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है रक्तदान करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। संस्था के शेखर राजनीवाल ने बताया कि वैसे तो हर बार बहोत कोशिस कर लोगो को सेवा देने का प्रयास करते है, मगर इस बार दिल को छू लेने वाली बात ये हुई कि रमजान के इस पवित्र महीने मैं अधिकतर लोग ये कह कर मना कर देते है की रोजा है नहीं दे सकते, या नवरात्रि मैं व्रत है उपवास है रक्त दान नहीं कर सकते लेकिन अंसारी ने एक संदेश दिया कि मानव सेवा और किसी के जीवन बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता,क्यो की हर धर्म में भी यहीं सिखाया जाता है,
तुम्हारी उम्र बहोत लंबी हो,और जीवन पथ पर ऐसे ही लोगो को अपनी सेवा देते रहो।