आसनसोल: फॉसबेक्की के चेयरमैन सुभाष अग्रवला ने बुधवार बताया की फॉसबेक्की का शिक्षा एव खेल उत्कृष्ठता पुरुस्कार 4 जुलाई को उषाग्राम गुजरात भवन में गुरुवार 4 जुलाई 2024 को सुबह 11. 30 बजे से फॉसबेक्की एसोसिएशन का शिक्षा एव खेल उत्कृष्ठता पुरुस्कार का उद्धघाटन किया जायेगा। मुख्य अथिति आर के मिशन के सचिव स्वामी सोमतमानंद जी महाराज , काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देबासिश बंधोपाध्या , विशिष्ट अतिथि एडीडीए के चेयरमैन कबी दत्ता ,बी बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिताव बसु, बीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फाल्गुनी मुखर्जी, विशिष्ठ उद्योगपति राजीव डालमिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल करने में फॉसबेक्की के चेयरमैन सुभाष अग्रवला, अध्यक्ष आर. पी खेतान ,कार्यक्रम सलाहकार के स्वपन चौधरी , महासचिव सचिंद्र नाथ राय ,कार्यक्रम के चेयरमैन अरुण भरतीया , सह. चेयरमैन ऋषि तोदानी सह. चेयरमैन निखिलेश उपाध्याय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। समारोह के बाद दोपहर का भोजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में नॉर्थ पॉइंट स्कूल आसनसोल, पिनेकल इन्फोटेक, पीएसजी का पूरा सहयोग है।