आसनसोल (संवाददाता) : शुक्रवार को आसनसोल के जीटी रोड किनारे स्थित रवीन्द्र भवन मे लोकसभा उपचुनाव टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सभा को पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित किया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक,जिला अध्यक्ष व मेयर बिधान उपाध्याय, सांसद कल्याण बैनर्जी, टीएमसी विधायक डॉ प्रदीप मजुमदार, मंत्री बिरबाहा हांसदा, अभिजित घटक, वी शिवदासन उर्फ दासू, जयप्रकाश मजूमदार, मिनती हाजरा पार्षद गुरुदास चटर्जी अशोक रुद्रा, रूपेश यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव की असली परीक्षा बूथ पर होती है। उन्होंने बूथ स्तर के कर्मियों को जी तोड़ मेहनत करने को कहा । आसनसोल को भारत की आत्मा करार दिया। अगर शत्रुघ्न सिन्हा की आसनसोल से जीत होती है तो केन्द्र सरकार को एक मज़बूत संदेश दिया दिया जा सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गलत राह पर चल रही है यही वजह है कि वह भाजपा से अलग हो गए। यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि मोदी और अमित शाह पिछले विधनसभा चुनाव में बंगाल को हड़पना चाहते थे। उन्होने कहा कि बंगाल में भाजपा को रोकने के लिए वह टीएमसी में आए ।