कोलकाता। केंद्र सरकार के कुशासन मे पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमत मे हो रही अनियंत्रित वृद्धि के विरुद्ध अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर देशभर मे चलाए जा रहे #महँगाई_मुक्त_भारत अभियान के तहत प: ब प्रदेश कांग्रेस के सभापति अधीर रंजन चौधरी के आदेशानुसार कॉलेज स्ट्रीट के पास से बैलगाड़ी के साथ रैली निकाली गई जो हिंद सिनेमा के निकट आईबीपी कार्यालय के पास सभा कर प्रतिवाद जताया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री का इस्तीफा मांगा
गया।एआईसीसी के सचिव शरद रावत,पूर्व विधायक असित मित्रा,सादाब खान,आशुतोष चटर्जी,कृष्ण देवनाथ,माया घोष,सौरव प्रसाद, तापस मजूमदार,सुमन पाल,प्रदीप प्रसाद उपस्थित थे।इधर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के सभापति घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व मै पदयात्रा निकाली गई जो मुख्य जुलूस मै जाकर शामिल हुई।कालीनाथ सिंह,लक्ष्मीकांत पांडे,बड़ाबाजार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज सोनकर,शंकर धर,सुभाष सिंह,सुशील यादव,सुनील चोबे,गजेंद्र चौबे,अंजनी दुबे,लुकमान,शम्मी तिवारी,मो:हुसैन,विनोद दुबे,प्रेमनाथ दुबे,कुणाल चतुर्वेदी व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।