जामुड़िया। तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की जान चली गई।यह घटना जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात स्थित दामोदरपुर इलाके की है। दामोदरपुर स्थित एक तालाब में गुरुवार सुबह मे स्थानीय कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है।लोगो के बीच ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई तथा शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई।सूचना पाकर मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया।इसे लेकर स्थानीय सुत्रो के अनुसार जब कुछ लोग गुरुवार सुबह उस तालाब में स्नान करने पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है जिसकी सुचना उन्होंने जामुड़िया थाना पुलिस को दिया।मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंच कर उस शव को तालाब से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया है।वही शव की पहचान नहीं हो पाई है।