कोलकाता, 01 अप्रैल । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चांदी और मादक सिरप फैंसीडिल की तस्करी को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा है। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि 2.155 किलोग्राम चांदी और 20 बोतल फैंसीडिल के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है। जब्त चांदी और फैंसीडिल की अनुमानित कीमत एक लाख 87 हजार 334 रुपये है। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को कोलकाता सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी बिठारी के पास सीमा पार खेतों में काम करने के लिए जा रहे किसानों में से एक की गतिविधियां संदिग्ध थी जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी लूंगी के अंदर से दो पैकेट बरामद हुए। इनमें 2.155 किलोग्राम चांदी के आभूषण थे। उसकी पहचान अब्दुल रहमान के तौर पर हुई है जो स्वरूप नगर थाना अंतर्गत धारकंडा गांव का रहने वाला है।
इसी तरह से कोलकाता सेक्टर की सीमा चौकी तराली के अंतर्गत एक संदिग्ध टोटो चालक को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर टोटो में बनी इंप्रोवाइज कैविटी के अंदर से 20 बोतल फैंसीडिल बरामद हुई। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के ही तराली गांव निवासी सलाउद्दीन दफादार के तौर पर हुई है। इन दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। 112 वीं बटालियन के जवानों ने इन दोनों को पकड़ा है। उसके कमांडिंग ऑफिसर नारायण चंद्र ने बताया कि सीमा पर बीएसएफ जवानों की सक्रियता की वजह से तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा को तस्करी मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क है और जवान इसी लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।