आसनसोल। रक्त की कमी को देखते हुए आसनसोल की सामाजिक संस्था महादेव सेवा फाउंडेशन और शिव मंदिर भगत पाड़ा रानीगंज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रानीगंज भगत पाड़ा मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महादेव सेवा फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष का पांचवा रक्तदान शिविर है। शिविर में संस्था के सदस्यों के आलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग कर ब्लड बैंक में जमा कराया। संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के सलाहकार शिक्षक सुदीप पाण्डेय ने बताया कि हम देश के प्रत्येक नागरिक से अपील करते हैं सभी सक्षम महिला पुरुष को रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान महान दान है। इसके लिए महादेव सेवा फाउंडेशन हमेशा जरुरतमंद के लिए तत्पर है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महादेव सेवा फाउंडेशन के संस्थापक शिवम भगत, सलाहकार सुदीप पाण्डेय, सचिव अभिराज शर्मा, संदीप भगत, अमन प्रसाद, विक्रम भगत, सोनु भगत, छोटु भगत, लाल चौधरी सन्तोष चौधरी, दीपक भगत, अविनाश भगत आदि का विशेष सहयोग रहा।
महादेव सेवा फाउंडेशन के संस्थापक शिवम भगत ने सोमवार को कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए यदि किसी को भी रक्त की आवश्यकता होगी तो संस्था के सदस्य वहां जाकर रक्त दान कर सकते हैं उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल नंबर दिया है नंबर है 8918835011, 7001416478.