कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने श्री जैन विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों (एस जे वी जेम्स 1993) के सहयोग से 63 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी, श्रीबल्लभ दुजारी एवम कार्यकर्ताओं ने श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के अध्यक्ष विनोद कांकरिया, डी एस पी (पश्चिम बंगाल पुलिस) तापस राय, समाजसेवी विनोद पोद्दार एवम अतिथियों का स्वागत किया । कुंजबिहारी अग्रवाल ने संघ की प्रगति की जानकारी देते हुए परोपकार, सेवा कार्यों के लिये कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । प्रमुख अतिथि तापस राय, विनोद कांकरिया ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की । समाजसेवी विनोद कांकरिया ने श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, परोपकार के क्षेत्र में सेवा कार्यों एवम संस्थाओं की निरन्तर प्रगति की जानकारी दी । जयंत डागा, संदीप तोदी, विनय टांटिया, नीलेश बिनानी, योगेश पोद्दार, गौतम मोहता, रमेश गुप्ता, रोहित गोयनका, महेश आचार्य, मधुसूदन सफ्फड, राजकुमार कोठारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।