आसनसोल। पश्चिम बंगाल के एआईएमआईएम नेता और पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ ने रविवार को जिला कार्यालय कुमारपुर आसनसोल में पश्चिम बर्धमान जिले और आसनसोल नगर निगम की जनता की पानी की समस्याओं और विभिन्न समस्याओं के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा ये शर्म कि बात है कि इतनी बड़ी नगर निगम अपने वार्ड के लोगों पानी मुहया नहीं करा पां रहें l पानी हमारी बुनियादी जरुरत है ज़ब ये नहीं पूरी पां रहीबतो हम नगर निगम स्वागत और क्या उम्मीदवार रखें l उन्होंने कहा दामोदर के किनारे होने के बावजूद हमें प्यासा रहना पड़ रहा तों ये सरासर नगर निगम कि विफलता है l कब तक हम सिर्फ वोट देते रहेंगे और हमारी प्यास नहीं बुझेगी? उन्होंने साफ कहा कि यदि जल्द से जल्द पानी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एआईएएमआईएम सड़को पर उतरेगी और आंदोलन करेंगी। वंही उन्होंने कहा कि आसनसोल नार्थ मंत्री कि बिधानसभा है यँहा से वोबतीं बार जीते है, यँहा कि जनता की 4 समस्या है पहला गरुई नदी कि साफ सफाई। गरुई नदी के सफाई के नाम पर फण्ड तों निकलता है लेकिन उसका सही इस्तेमाल नहीं होता,खामियाजा यँहा कि जनता भूगतती है। इसके अलावा रेलपार इलाके में जायेगा तों वंहा बिजली कि समस्या है सड़को की हालत बाद से बदतर है। उन्होंने कहा कि में प्रशासन से अनुरोध करता हु जल्द से जल्द इन समस्यायों पर ध्यान दे अन्यथा हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।