कोलकाता ! भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने की है। पार्टी का कहना है कि गत सोमवार को विधानसभा में हुई हाथापाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने अमित मालवीय ने खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी पेश किया । राज्य की वित्त मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने यह प्रस्ताव पेश करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर किसी भी तरह की घटना अथवा कार्रवाई का वीडियो अथवा फोटो अध्यक्ष की अनुमति के बगैर नहीं लिया जा सकता। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विधानसभा के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर विशेषाधिकार का हनन किया है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। सोमवार को बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमें भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा के सीने में चोट आई है जबकि तृणमूल कांग्रेस के विधायक असीत मजूमदार की नाक टूट गई है। इसका वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता था कि दोनों ही पार्टियों के विधायक एक दूसरे के साथ जूतम-पैजार कर रहे थे।